
Third Wave of Corona in the World-दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर
दुनिया में Corona की Third Wave का ख़तरा126 देशों में बढ़ने लगे मामले33 देशों में 100 % से ज्यादा बढ़े केस
Third Wave of Corona in the World पूरी दुनिया के कई देशों ने दूसरी लहर (second wave) के बाद कोरोना को हल्का समझा। नजर अंदाज़ करने लगे थे। सड़कों पर निकलने लगे थे।जश्न मनाया, दस्व कुछ भूल गए थे। नतीजा ये हुआ की फिर आंकड़े उन देशों की खुशहाली को बर्बादी और बदहाली में बदल दिया।
दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर का ख़तरा
दुनिया के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर(Third Wave) ने दस्तक दे दी है। 126 देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। दुनिया के 33 देश ऐसे हैं जहां हफ्तों में corona case दोगुने हो गए। इन 33 देशों में 100% से ज्यादा corona case में बढ़ोतरी हुई है। जबकि बचे 30 देशों में एक हफ्ते में 60-90 फीसदी मामलों की बढ़ोतरी हुई है।
Total Worl...