बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए

Earn Money Online Hindi -इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए

Earn Money Online– पैसा Earn Money Online कमाने के हजारों तरीके है। लेकिन आप चाहते हो की रातों रात अमीर बन जाए । यह बस ख्वाब सा ही लगता है लेकिन हम आप को ये ख्वाब सच कर के बताएंगे । बस आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। ये एक ऐसा काम है जो आप घर बैठे हो या कहीं भी आ जा रहे हो । हजारों लाखों रुपए कमा सकते है ।क्योंकि आज कल इंटरनेट सभी के मोबाइल में होता है । हम अपना टाइम खाली में कुछ उल्टा सीधा देखने में ही वक्त खराब कर देते हों।

earn money online
Credit- Pixabay

हम अपने आसपास या ऐसी जगह जहां लोग बस अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं। यह वो लोगो होते हैं ,जिनको हम दो तरीके से बता सकते हैं। पहले वोह लोग हैं, जो बस अपनी रोजाना की जरूरत जैसे रोटी-कपड़ा-मकान पर ही निर्भर रहते हैं । दूसरे वोह लोग हैं । जो अपनी रोजाना की जरूरत जैसे रोटी-कपडा-मकान के साथ साथ इंटरनेट से भी जुड़े होते हैं। इस तरह से पैसा कमाने की खातिर दोनों ही तरह के लोग रोजगार के लिए दुनिया में उतरते हैं।

Best Sites to Earn Money Online in India


1- फ्रीलांसिंग Freelancing

earn money online
Credit- Pixabay


Freelancing क्या होता है ? आओ सीखते हैं कुछ आसान लफ्जो में। Freelancing में लोग एक ही जगह जैसे घर हो या ऑफिस हो । कोई भी जगह हो एक ही जगह से पूरी दुनिया का काम अपने घर बैठे ही कर सकता है। ऐसा करने के लिए हमको  एक ऐसी  Website  की जरूरत होती है जहां हमको ये काम मिल सके। और ऐसी ही कुछ ये Website  है ।  Outfiverr.com, upwork.com, freelancer.com और worknhire.com । जहां ज्यादातर कंपनी अपना काम इन Website  पर Upload  करती है। जहां जाकर बस हमको अपना Registration  करना होता है ।

Freelancing किसी भी सर्विस की हो सकती है। आप इंटरनेट पर Data Entry से लेकर Web Design, Web Development, Graphics ,Survey, Captcha। इसी तरह से सभी काम कर सकते है।ऐसा कहे की आपके पास जो भी Skills हो । उसी के आधार पर आप काम उठा सकते हो । और घर बैठे आराम से हजारों रुपए कमा Earn Money Online सकते है।
लेकिन पैसा तभी आपके अकाउंट में Credit होगा जब आप अपना लिया हुआ काम पूरा कर देते हो।

2-Youtube चैनल बना कर

earn money online
Credit-shutterstock


आज के दौर में सभी अंदर कुछ न कुछ जज़्बा होता है कुछ कर दिखाने का। आप चाहते हो अपने इस हुनर को लोगो के सामने दिखाना |और इसी हुनर के साथ लाखो रुपए कमाना है । तो आप Youtube पर खुद का चैनल बना कर भी लाखो रुपए कमा सकते हो।

इसके लिए आपको किसी बड़े Digital Camere  या अच्छे Laptop की जरूरत नही है। आज के दौर में Mobile सभी के पास होता है। बस आपको अपने मोबाइल से ही अपने अंदर छिपे हुनर को बाहर लाकर कैमरा में उतारना होगा, फिर अपनी Video को Youtube पर Upload कर देना है। इस तरह भी हम earn money बना सकते हैं।

3-Website बना कर

website create HindiWallah
Credit- Pixabay


Website का नाम सुनकर चौकना या निराश मत होना की ना ही हमने कोई B.Tech या BCA या कोई Computer Course किया ही नहीं तो Website कैसे बनाए। आपको डरने की कोई जरुरत नहीं है,मार्केट में ऐसे ऐसे Tools आ गए हैं जिससे एक मोबाइल चलाने वाला भी अपनी खुद की Website बना सकता है। google adsense  और Trafics से भी आप था खूब पैसा कमा earn money सकते हो।

4- Affiliate Marketing

affiliate marketing HindiWallah
Credit- Pixabay


Affiliate Marketing  करने के बहुत तरीके हैं लेकिन हम आपको सबसे आसान दो तरीके बताते हैं।पहला आप किसी भी वेबसाइट per रजिस्ट्रेशन कर, उसके प्रोडक्ट को अपने किसी पेज और मार्किंग कर के।दूसरा और सबसे अच्छा ये है की आप खुद की वेबसाइट बना कर किसी दूसरे के लिंक दे कर भी लाखो के पैसा कमा सकते हैं।

5-Online Tution

online tution HindiWallah
Credit- Pixabay

जैसा कि हम सभी जानते Corona टाइम में हम कही आ जा नही सकते है।अगर आप किसी भी विषय में महारथ रखते हो ,तो आपको कही नही जाना । बस अपना इंटरनेट खोलना है और सर्च करना है ।जहां आपको हजारों ऐसी Websites मिल जाएंगी जहां आप घर बैठे ही Skype, Zoom या किसी भी Tools के माध्यम से Online Class दे सकते हों।आप अपना खुद का चैनल भी बना सकते हो या फिर Youtube per बहुत चैनल हैं जिनसे आप Contact  कर सकते हो जैसे Vedantu.com, MyPrivateTutor.com, BharatTutors.com और tutorindia.net. (Earn Money Online)

ये भी पढ़ें:

Hey, I'm Mohammad Naushad a professional blogger and web developer. I like to gain every type of knowledge that's why I have done many courses in different fields like Computer Science, Business and other Technologies. I love thrills and travelling to new places and hills.

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *