Girlfriend (GF) Ko Kaise Khush Rakhe ?
प्यार करने के हज़ारों तरीके हैं।इन हजार तरीको मे हम प्यार भी सबसे अलग अलग तरह से ही करते हैं। मोहब्बत दोस्त से अलग परिवार से अलग एहसास दिलाती है। लेकिन हम बात कर रहे हैं ऐसे रिश्ते की जो आजकल सब ही बनाना चाहते हैं। जिसको हम Girlfriend Boyfriend का रिश्ता कहते हैं।

यह Gf Bf Relationship का रिश्ता दूसरे सभी रिश्तो से बहुत अलग होता है। जब कोई दो लोग एक दूसरे की मोहब्बत में पड़ कर एक रिश्ते में बंध जाते हैं। तब बहुत सी जिम्मेदारियां उनके relations में आ जाती हैं।
Girlfriend Boyfriend का Relation ऐसा होता है, जिसमें Friendship और Love दोनों ही मौजूद होते हैं।इस तरह के रिश्ते मे आप अपनी GF (Girlfriend) से बहुत प्यार करते हैं ।और यही कोशिश करते हैं कि उसे हमेशा खुश रख सके।
तो हमारा यह Article आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि इस article में हम GF (Girlfriend) को कैसे खुश रखे उसके तरीके बताने वाले हैं। हमारा इस article मे कोई बनी बनाई बातें नहीं है ।और ना ही किसी फिल्म या किताब से ली गयी है।
हमने इन तरीकों को Real Life में भी आजमाया गया है ।और हमारे बहुत दोस्त हो या दुश्मन सभी को इन तरीको से फायदा हुआ है। अगर आप इन तरीकों को सच्चे दिल से अजमाते हैं ।तो आपकी girlfriend हमेशा आपसे खुश रहेगी और आपका relationship हमेशा बहुत ही strong बना रहेगा. एक बार जरुर पढ़े क्या प्यार करना पाप है?
GF को खुश कैसे किया जाये?

आप जिससे मोहब्बत करते हैं, अगर वो आपकी Girlfriend है। तो आपके लिए इससे अच्छी बात शायद ही कुछ नही हो सकती हैं। क्योंकि हमने खुद देखा है, बहुत ही कम लोगों की ऐसी किस्मत होती है कि जिससे वह प्यार करते हैं, वह उनके साथ ही हो।
तो फिर ऐसे में अपनी girlfriend को खुश रखना आपकी जिम्मेदारी बन जाता है। Girls सिर्फ chocolate, या costly gift से ही खुश नहीं होती हैं बल्कि एक लड़की को खुश करने के लिए बहुत सी चीजें अहमियत रखती हैं।
एक girlfriend boyfriend के relationship में आने के बाद लड़का और लड़की दोनों की ही सोचने समझने बात करने सभी चीज में बदलाव आता है। तो ऐसे में boys को कोशिश करनी चाहिए कि अपनी girlfriend को समझ सके और उसके चेहरे पर मुस्कान बनाये रख सकें।तो आईये जानते है गर्लफ्रेंड को खुश रखने का तरीका.
1 अपनी गर्लफ़्रेंड को बेशुमार प्यार करें
एक लड़की को हमेशा अपने बॉयफ्रेंड से सिर्फ प्यार चाहिए होता है।जब लड़की को यह feel होता है कि उसका boyfriend उससे बेशुमार प्यार करता है। तो लड़की की जिंदगी मे इस बात से ज्यादा खुशी की बात कुछ नहीं होती हैं।
अधिकतर लड़के दिखावे के चक्कर मे बार बार Call करके या whatsapp, insta या फिर fb messege कर के हज़ारों बार i love you baby, i love you sweetheart यही बोलते रहते है। क्या ऐसा बार बार बोलने से girlfriend खुश रहेगी, नही कभी नही? Girlfriend को खुश रखने के लिए बस उससे प्यार से बाते कर लो। थोड़ा हँसी मजाक कर लो । अगर आप ऐसे करते करते हैं तो आपकी girlfriend hamesha खुश रहेगी।
2 प्यार के साथ साथ गर्लफ़्रेंड का दिल जीते
दिल एक ऐसी चीज है जो धड़कता तो सभी के लिए है। लेकिन feelings उसी के लिए ज़ाहिर करता है जिससे ये दिल प्यार करता है। लड़कियों का दिल बहुत ही कोमल होता है। ये लड़कियाँ reletionship मे आ जाने के बाद उनके दिल में कहीं ना कहीं एक डर बेठा रहता है कि कहीं उनका रिश्ता किसी दिन खत्म तो नहीं हो जाएगा। कहीं उनका boyfriend वक़्त के साथ बदल तो नहीं जाएगा। इस तरह का डर लड़की के दिल को दुख देता है।
ऐसे में boyfriend को चाहिए कि वह अपनी girlfriend के दिल से ये डर निकाले। और उसको प्यार करता रहे। ये एहसास दिलाता रहे कि तुम हमेशा मेरे साथ मेरी रूह से जुड़ी रहोगी। ऐसे करने से आपकी girlfriend खुश रहेगी।
फिर आप इस तरह के डर को अपनी girlfriend के दिल से ऐसे भी निकाल सकते हो। आप अपनी girlfriend से कहिये की मैं बहुत नसीब वाला हूँ। तुम मेरा घमंड हो। तुम जैसी लाखों करोड़ो मे कोई नही है सिर्फ एक ही हो वो भी मेरे नसीब मे लिखी। तुम्हारे साथ साल 2 साल नही क़यामत तक तुम्हारे साथ ही रहना चाहता हूँ। वैसे तो यह बातें सुनने में बहुत अजीब और बेकार लगती हैं। लेकिन ऐसा कहने से आप अपनी girlfriend को खुश रख सकेंगे।
3 Girlfriend की तारीफ करने से पीछे न हटें
यह पुराने जमाने से ही चलता हुआ आ रहा है कि लड़कियों को तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है। शायद ये कहना गलत नही होगा कि आपने भी अपनी girlfriend का दिल उसकी तारीफ करके ही चुराया होगा। चाहे आप कैसे भी मिजाज़ के हों।भले ही आपको तारीफ करना ना आता हो। फिर भी कोशिश कीजिए कि दिन में एक-दो बार तो आप अपनी girlfriend की तारीफ कर ही दे।
आप अपनी girlfriend की तारीफ मे शायरी भी कह सकते हो।आपसे शायरी नही आती तो डरने की कोई बात नही है। आप उसको कुछ ऐसा भी कह सकते हो। आज तुम क़यामत लग रही हो, आज तुम बला की खूबसूरत लग रही हो। आखिर तुम इतनी खूबसूरत क्यों हो। तुम्हारी खुबसुरती दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। और मेरी मोहब्बत में भी इजाफा होता जा रहा है।आपकी इन बातों को सुनकर girlfriend खुशी से मुस्कुरा देगी। ऐसा करने से भी आप अपनी girlfriend को खुश रख सकेंगे।
4 Girlfriend की बातों को सुने
एक कहावत आपने सुनी ही होगी कि एक बाग मे बैठी दो औरत चुप बेठी हैं।तो ये कहावत सुनते ही आप सब लोग जोर जोर से हसने लगोगे।तो इसी से पता चलता है की लड़कियाँ कभी चुप नही रहती उनको बात करने का बहुत शोक होता है।
ऐसे में बहुत से boyfriend को अपनी girlfriend की बातें सुनना अच्छा नहीं लगता है। लेकिन अगर आप अपनी girlfriend को खुश करना या देखना चाहते हैं तो उनकी बातों को सुनने और समझने की कोशिश करें.
जब आप अपनी girlfriend की बातों को सुनते हैं। तब उन्हें ऐसा लगता है कि आप उन्हें दिल से चाहते हो । इससे आपकी girlfriend को खुशी होगी ।How to Increase Sex Time Without Medicine in Hindi
5 गर्लफ्रेंड की इज्जत करें
ये बात आप सभी जानते हैं।लड़कियों को उनके इज्जत से ज्यादा और कुछ भी प्यारा नहीं होता है। ऐसे में आप अपनी girlfriend को खुश करना चाहता है। तो उनको ये एहसास जरूर दिलाए कि आप अपनी girlfriend की बहुत इज्जत करते हैं। उनकी पसंद और उनके फैसलों को बहुत ज्यादा अहमियत दीजिए.
जिससे उन्हें feel होगा कि वो भी आप के लिए बहुत मायने रखती हैं। किसी की जिंदगी में खुद को महसूस कराना लोगों के दिल को खुशी से भर देता है।.
6 Girlfriend को touch करना
कभी कभी ऐसा होता है।जब आप अपनी Girl-Friend के साथ कहीं जाते है।तो साथ चलते हुए आपको अपनी Girl-Friend का हाथ पकड़ कर चलना चाहिए।ऐसा करने से आपकी Girl-Friend को आप पर भरोसा होगा। साथ ही साथ उसके चेहरे पर मुस्कान और दिल मे ख़ुशी होने लगेगी। क्या प्यार करना पाप है?
चलो हम आपको दूसरे शब्दों मे बताते हैं । जब कभी भी आप अपनी Girl-Friend के साथ कहीं time spent करते हैं। तो आपको चाहिए कि सबसे पहले उससे बात करे। फिर एक प्यार भरा hug करना मतलब गले लगाना चाहिए। यह बात आपको अजीब लग सकती है। लेकिन ऐसा करने से आपकी Girl-Friend को बहुत ही ज्यादा खुशी मिलती है। लेकिन एक बात हमेशा याद रखना , जब आपकी Girl-Friend गले लगने या चुम्मा लेने में ऐतराज जाहिर करे। तो गलती से भी उसको touch न करे। उसकी बातो की इज्जत करोगे तो वो आपसे हमेशा खुश रहेगी।
आशा करता हूँ आप सभी को मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा। कृपया इसे अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले। नीचे comments box में ज़रूर अपनी राय दे।
अधिक जानकारी-:
बॉलीवुड की 10 सबसे Hot और खूबसूरत अभिनेत्रियां 2022
Punjabi Singer Siddhu Moosawala ki goli markar hatya
Nice article
प्यार करना बहुत अच्छा है।लेकिन उस प्यार को निभाकर ज़िंदगी भर साथ लेकर चलन और भी अच्छा है लेकिन आजकल प्यार सिर्फ मजाक बनकर रह गया हैं।प्यार में दुनिया भर में लोग पड़े है लेकिन ज़िंदगी भर साथ कोई नही दे पा रहा हैं वक़्त और हालात का बहाना बनाकर बेवफाई की राह में सभी लड़के लड़कियां प्यार को मजाक समझ कर ज़िंदगी जी रहे है।
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Girlfriend को कैसे रखें खुश
Thank You So much
मैंने देखी है तुम्हारी वेबसाइट। लिखने के साथ साथ, वेबसाइट भी कमाल है।लगे रहो। बहुत ऊपर तक जाओगे