What is iPhone? इसका जवाब हम सभी में 99% लोगों को पता है, लेकिन अधिकतर लोगों को बस इसके बेहतरीन गुड़ और विशेषता के बारे में ही पता है। साथ ही हमको बस यही पता है की यह एक बहुत ही बढ़िया quality का फ़ोन है।
जैसे की हम सभी जानते हैं की Apple Inc Company का यह सबसे लोकप्रिय Product रहा है जिस को users के द्वारा बहुत ही पसंद किया गया। इसको लगभग 12 सालों से भी अधिक समय हो चुका हैं । जब पूर्व Apple CEO Steve Jobs ने आईफोन के पहले मॉडल को साल 2007 में लौंच किया था।

यह आज भी एक ऐसा smartphone बना हुआ है, जिसने की मोबाइल के प्रति हमारी दृष्टीकोन को ही बदल के रख दिया था। आईफोन के आने से लोगों को ये पता चला की एक छोटे से फ़ोन से भी इतना कुछ किया जा सकता है जो की पहले सोचना भी संभव नहीं था।
Apple आईफोन की जितनी भी तारीफ की जाये वो कम है, क्यूंकि ये सभी smartphones के मुकाबले बहुत बेहतर होता है। iPhone company quality के ऊपर बहुत ही ज्यादा ध्यान देती है, Quantity के मुकाबले हो या Features की बात हो अलग है।
इसलिए क्यूँ न आज आप लोगों को iPhone क्या है हिंदी में के subject में जानकारी दी जाये । जिससे लोगों को इसे समझने में बहुत ही आसानी हो।
What is iPhone in Hindi
आईफोन एक ऐसा smartphone है जिसे की Apple Inc। के द्वारा उत्पादन किया गया है। यह एक ऐसा Product है जो की एक कंप्यूटर iPod, डिजिटल कैमरा और cellular phone को एक ही device में unified कर बनाया गया है जिसमें एक touchscreen interface होता है।
ऐसी विशेष सोच का device सबसे पहले Apple ने iPhone में ही बनाया। आईफोन में operating system के हिसाब से iOS operating system का इस्तमाल होता है।
पूर्व Apple CEO Steve Jobs ने सबसे पहली बार आईफोन को public में January 9, 2007 में, Macworld 2007 conference, San Francisco में लौंच किया था। उस ही साल June 29 में इसे बिक्री के लिए रखा गया था।
Apple ने लगभग 13 million आईफोन को पहले five quarters को बेचा था। और यह संख्या प्रति वर्ष बढ़ता ही गया। फिर साल 2011, Apple ने ये announce किया की उन्होंने करीब 100 million आईफोन की selling की। सूत्रों की माने तो , एक सर्वे से पता चला की 2018 तक लगभग 3.2 million apps उपलबथ हैं Apple App Store में। इसका अपना खुद का Apple App Store होता है।
iPhone Prices
Apple Website पर आपको आईफोन SE, ₹49900 से लेकर आईफोन 14 Pro Max 1TB की कीमत ₹189900 तक मिल जायेगा।
Apple iPhone के Models क्या हैं?
Apple दिन प्रति दिन अपने नए आईफोन models release करता रहता है, जिसमें हर बार नए features रखा जाता है और साथ में ही अलग अलग design में भी काफी changes किये जाते हैं।
साल 2021 में, iPhone 13 Pro में promotion के साथ 6.1 inch Super Ratina का XDR डिस्प्ले है, लेकिन इसमे बड़ा आकर्षण टेलीफोटो कैमरा शामिल करना है, इसके अलावा iPhone 13 और iPhone 13 mini के साथ आने वाले wide और Altra wide कैमरे भी हैं। यह night mode फोटोग्राफी के लिए LiDAR स्कैनर के साथ आता है और किसी भी आईफोन की तुलना में अधिक storage के लिए 1 TB modal पेश करता है।
इसी के साथ साल 2022 में आईफोन के नए version आईफोन 14 & 14 Plus release किया था । नए आईफोन 14 models में आपको safety-focused features देखने को मिलेंगे । जिसमें Crash Detection शामिल हैं,और Emergency SOS via satellite। iPhone 14 और 14 Plus एक नया Dual Camera system भी प्रदान करता है, जिसे कम से कम रोशनी में फोटोग्राफी को बहुत अगले स्तर तक ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Apple आईफोन List
अभी साल 2023 तक आईफोन के models में करीब twenty-one iterations आ चुके हैं। जैसे की हमने पहले भी बताया है की company हमेशा users को एक से एक बढ़ कर नया से नया content देने के लिए चाहती है, जो की पहले से किसी भी manufacturers company ने नहीं बनाया हो। वो अपने quality के साथ कोई भी समझोता नहीं करना चाहती हैं।
तो आओ इसे हम अच्छी तरह से विस्तार में आईफोन की सभी Models के विषय में जानते हैं, उनके features, specifications और designs के साथ।
The First iPhone | iPhone 3G Models |
iPhone 4 Models | iPhone 5 Models |
iPhone 6 Models | iPhone SE |
iPhone 7 Models | iPhone 8 Models |
iPhone X Models | iPhone 11 Models |
iPhone SE (2nd Gen) | iPhone 12 Models |
iPhone 13 Models | iPhone SE (3rd Gen) |
iPhone 14 Models |
Apple iPhone के Advantages
आओ अब हम जानेंगे की आईफोन के advantages क्या हैं ?
1. आईफोन में बहुत ही कम hang होता है, बाकि सभी smartphones के मुकाबले में।
2. आईफोन मे बहुत ही बेहतर cpu और gpu होता है जिससे इसकी performance और optimization दोनों मे चार चाँद लगा देती है।
3. इसकी battery life बाकी smartphones के मुकाबले सबसे बेहतर होती है।
4. इस आईफोन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है ,क्यूंकि Apple company ने इसे बहुत ही ज्यादा user friendly बनाया है।
5. आईफोन की superior audio quality होती है- तीनों mic, speaker और loud speaker भी।
6. इसकी Camera quality के सामने दूसरे mobile हो DSLR कैमरे भी फीके पड़ जाते हैं।
7. इसकी UI (user interface) बहुत ही बहतेर और simple होती है।
8. CPU और GPU की processing बढ़िया होने से इसमें बड़े से बड़े apps और games बहुत ही smooth चलते है, दूसरे Andorid mobile के तुलना में।
9. आज के समय मे आईफोन ने अपने आप को एक ऐसा brand बना दिया है, अगर आपके पास आईफोन हैं ,तब आपको लोग एक अलग ही नजरिये से देखेंगे ,क्यूंकि अगर ये phone आपके पास है तो बहुत अच्छा feel होता है।
10. इन आईफोन के iOS बहुत ही ज्यादा मजबूत होती है , Android की तुलना में।
11. आईफोन दिखने में एक premium look देते हैं।
12. ये बहुत ही ज्यादा secure होते हैं ,बाकीऔरों की तुलना में।
Apple आईफोन के Disadvantages
अब हम आईफोन के disadvantages के बारे में जानेंगे।
1. इन आईफोन मे जो सबसे बड़ी इसकी disadvantage हैं वो ये की इनकी price बाकियों के तुलना में थोडा ज्यादा महंगे होते हैं।
2. दूसरी बात इनके Apps हो या music को use करने के लिए आपको इन्हें buy करना होता है। कहने का तात्पर्य है की इसमें बहुत ही कम free apps होती हैं।
3. इसके सभी parts बहुत ही महंगे होते हैं और आसानी से नहीं मिल पाते हैं।
4. और सबसे मैन disadvantage इसमें externally memory card का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जो है बस वो इसकी internal memory ही होती है।
5. ये ज्यादा महंगे होने के कारण उपभोक्ता को चोरी की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।