बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट आज होंगे घोषित

Uttaralhand Board Exam Result 2022 परीक्षा March-April 2022 में हुई थी। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा Uttarakhand Board of School Education (यूबीएसई) ने आयोजित करवाई थी। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम (UBSE UK Uttarakhand Board 10th 12th Result 2022) Official Website uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे।

Uttaralhand Board Exam Result 2022

Uttarakhand Board  की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट कल 6 June 2022 को  घोषित किया जाएगा । जिसे Uttarakhand Board  की Official Website , uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर चेक किया जा सकेगा। High School एवं Intermediate की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (Uttarakhand Board of School Education Ramnagar) में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat )की उपस्थिति में घोषित किये जाएंगे।

उत्तरखंड बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी (Secretary Dr. Nita Tiwari) ने बताया कि 6 June को 4 बजे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (Uttarakhand Board of School Education Ramnagar) में इस वर्ष के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट सूबे के शिक्षा मंत्री Dr. Dhan Singh Rawat की उपस्थिति में घोषित किये जाएंगे। इस मौके पर परिषद के Chairman व Director माध्यमिक शिक्षा Dr. R. Of. Kunwar  भी मौजूद रहेंगे।

2 लाख से अधिक छात्रों ने दी  परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 28 March 2022 से 19 April 2022 के मध्य आयोजित की गई थी. परीक्षाओं का आयोजन 1333 Exam Centers में पर किया गया था। Uttarakhand की High School  बोर्ड परीक्षा में इस साल 129778 और Intermediate  में 113164 छात्रों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करने का कार्य 25 April 2022 से 9 May 2022 के मध्य किया गया। विद्यालयी परिषद की सचिव ने बताया कि  Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat  के निर्देश पर पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम तैयार किये गये हैं।

UK Board 10th, 12th Result 2022 – ऐसे करें चेक

  • Uttarakhand Board  का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले UKBSE की Official Website, ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
  • Home Page पर जाकर UK Board 10th 12th Results 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना Roll Number और  Date Of Birth दर्ज करें।
  • आपके Mobile Screen or Computer Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। नीचे Download पर Click कर इसे Desktop पर सेव कर सकते हैं।


छात्र उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2022 SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं

  • अपना UK12 (कक्षा 12 के लिए) या UK10 और अपना UBSE रोल नंबर टाइप करें।
  • संदेश 56263 पर भेजें।
  • उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम 2022 आपके मोबाइल फोन पर दिखाई देंगे।

पिछले साल का 10वीं और 12वीं का परिणाम

पिछले साल corona virus के भयावह प्रकोप के कारण Uttarakhand Board  ने 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। छात्रों का रिजल्ट Internal Assignment और पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया था। 12th कक्षा में कुल 99.56 छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जबकि 10th  कक्षा का रिजल्ट 99.09 प्रतिशत था। इस बार Passing Percentage कम देखने को मिल सकता है, क्योंकि परीक्षाएं offline mode पर आयोजित की गई थी।

अधिक जानकारी-:

Bappi Lehri Biography in Hindi
Punjabi Singer Siddhu Moosawala ki goli markar hatya

Hey, I'm Mohammad Naushad a professional blogger and web developer. I like to gain every type of knowledge that's why I have done many courses in different fields like Computer Science, Business and other Technologies. I love thrills and travelling to new places and hills.

10 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *