बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

What is Hijab in Islam

Hijab का मतलब अपनी खूबसूरती को छुपाना नहीं है और न ही यह आपको किसी भी तरह से कम खूबसूरत बनाता है। यह एक महिला को सुरक्षा की भावना देता है और इसका उपयोग उसे अपमानित करने के लिए नहीं किया जाता है।

आखिर हिजाब क्यों पहनती हैं महिलाएं?

 पूरी दुनिया में अलग अलग देशों में महिलाओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है। वहीं कई इस्लामिक मुल्को में अगर हिजाब ना पहना जाए तो सजा दी जाती है। क्या आप जानते हैं, आखिरकार महिलाएं हिजाब क्यों पहनती हैं? 

Hijab हिजाब

सभी धर्म के अपने अपने कुछ रीति-रिवाज होते हैं। भारत में सभी धर्म के लोग एक साथ रहते हैं। जहां हिंदुओं महिलाओं को सिर पर आंचल लेते देखा गया है, तो वहीं मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनती हैं। सभी धर्म में इनके पीछे कुछ न कुछ कारणों का जिक्र है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर मुस्लिम महिलाएं बुर्का,हिजाब क्यों पहनती हैं?

सशक्तिकरण की पहचान 

Social Media  पर कई मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब Hijab या बुर्के का समर्थन किया है। उनके मुताबिक, इसे पहनकर वो खुद को सुन्दर, कॉन्फिडेन्ट और स्ट्रांग समझती हैं। कई महिलाएं जब भी बुर्के पर बैन की बात उठती है, तो इसके समर्थन में सामने आ जाती हैं। उनके मुताबिक ये उन पर कोई बंदिश नहीं लगाती। बल्कि उनको खुदा का दिया अनमोल तोहफा है।  

Hijab in Quran

हम अब आज आपको बताते हैं बुर्का पहनने की असली वजह। इसका जिक्र कुरान में किया गया है। दरअसल, इस पवित्र किताब में महिला और पुरुष को कैसे कपड़े पहनने चाहिए, इसका जिक्र किया गया है। महिलाओं के लिए लिखा गया है कि उन्हें ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिसके बाद उनकी आंखें, चेहरा, हाथ और पैर ग़ैर मर्द को नहीं दिखाई दे। जिसके सामने वाले का ईमान खराब न हो, और नही किसी को देख कर बुरे बुरे खयाल दिल मे लाये। इसी वजह से मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनती हैं। और हिजाब का इस्तेमाल करती हैं। 

मैं हिजाब क्यों पहनती हूं ? Hala Hindawi

18 साल की Hala Hindawi हिजाब पहनती हैं. उनसे कभी भी इसके बारे में कई सवाल पूछे जाते हैं. हालांकि ने BBC News ने इन सवालों के जवाब दिए हैं.

आप हिजाब Hijab क्यों पहनती हैं?

Haala Hindwani ने कहा मैं खुद को ढंकने के लिए हिजाब पहनती हूं.मैं अपने पिता, भाई, अंकल, बेटे के सामने हिजाब Hijab नहीं पहनती हूं. मैं नन-महारम Non-Mehrum यानी उस इंसान के सामने हिजाब पहनती हूं जिससे Future में मेरी शादी हो सकती है.या जो मेरे लिए गैर हो। उनके सामने मैं हिजाब पहनती हूं, खुद को ढंकती हूं.

हिजाब क्यों पहनती हैं?

Hindwani ने कहा क्योंकि मैं मुस्लिम हूं. कुछ लोग इसे इस्लाम की हिस्सा नहीं मानती है, लेकिन मैं इसे अपने धर्म का हिस्सा मानती हूं.यह मुझे आजादी का अहसास दिलाता है। 

Karnataka Hijab controversy

कर्नाटक में कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनकर  Entry ban  करने का मामला खबरों में हैं.कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब Hijab पहनने के अधिकार को लेकर विवाद फैला हुआ है. अब तो मामला Courts में है और विवाद इतना बढ़ गया है कि इस पर सियासी मुद्दा बना दिया। हाँलही में मुस्लिम महिलाओं ने पूरी दुनिया में जागरूकता पैदा करने, और धार्मिक को बढ़ावा देने और हिजाब (Hijab) की अहमियत बताने के लिए 1 फरवरी को विश्व हिजाब दिवस World Hijab Day मनाया था. अब इसके बाद से बहुत ज्यादा विवाद बढ़ गया है. हर तरफ यही खबर हवा की तरह फैल गयी और हिजाब के पक्ष में मुस्लिम हो या गैर मुस्लिम बहुत महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं और जिन कॉलेज में महिलाओं (Hijab Ban In College) को entry नहीं दी जा रही थी, वहां एक कॉलेज ने हिजाब hijab पहनी हुईं लड़कियों को अलग बैठाया है.

Hijab पर लगातार विवाद जारी है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर Muslim Girls में हिजाब क्यों जरूरी है और हिजाब क्यों होता है? साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिजाब, किस तरह से नकाब, बुर्का, दुपट्टे से अलग होता है. ऐसे में आज जानते हैं हिजाब से जुड़ी कुछ खास बातें जो शायद आपको नही पता हो। 

क्या होता है हिजाब? What is Hijab ?

Hijab नकाब से बहुत अलग होता है. Hijab का मतलब पर्दे से होता है।और जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि कुरान में पर्दे का मतलब किसी भी कपड़े के पर्दे से नहीं है। बल्कि पुरुषों और महिलाओं के बीच के पर्दे से है।वहीं हिजाब में बालों को पूरी तरह से छिपाना होता है , हिजाब का मतलब सिर ढकने से है. हिजाब में महिलाएं सिर्फ बालों को ही छिपाती हैं. किसी भी कपड़े से महिलाओं का सिर और गर्दन ढके होना ही असल में Hijab कहा जाता है, लेकिन महिला का आधा चेहरा दिखता रहता है.

फिर क्या होता है(culture hijab) बुर्का और नकाब?

बुर्का Burka – बुर्का एक चोले की तरह होता है, ढीला ,जिसमें महिलाओं का शरीर पूरी तरह से छिपा होता है. इसमें सिर से लेकर पैर तक पूरा शरीर ढकने के साथ आंखों पर एक पर्दा किया जा सकता है। इसके लिए महिलाएँ आंखों के सामने एक जालीदार कपड़ा लगा लेती है, जिससे कि महिला बाहर का देख सके। इसमें महिला के शरीर का कोई भी हिस्सा दिखाई नहीं देता।कई देशों में इसे अबाया abaya hijab भी कहा जाता है। 

नकाब Nakab- Nakabएक तरह से कपड़े का पर्दा होता है, जो सिर और चेहरे पर लगा होता है।इसमें महिलाओं का चेहरा भी नज़र नहीं आता है।लेकिन, नकाब में आंखें ढकी नहीं होती हैं. हालांकि, ये चेहरे पर बंधा होता है.

दुपट्टा Hijab dupatta दुपट्टा काफी आम परिधान है. यह एक तरह से बड़ा सा Muslim Scarf होता है, जिससे सिर छिपा होता है और यह कंधे पर रहता है। यह महिलाओं की Dress से matching का भी हो सकता है। South Asia में इसका प्रयोग ज्यादा किया जाता है और इसे शरीर पर इसे ढिले-ढाले तरह से पहना जाता है। यह Hijab की तरह नहीं बांधा जाता है.

अल-अमीरा Al-Ameera- जानकारी के अनुसार बता दे कि यह दो कपड़ों का set होता है। एक कपड़े को Topi की तरह सिर पर पहना जाता है।दूसरा कपड़ा थोड़ा बड़ा होता है । जिसे सिर पर लपेट कर सीने तक ओढ़ा जाता है.

क्या है पूरा विवाद?

कर्नाटक में Hijab का विवाद December 2021 में एक college से शुरू हुआ था। जब एक college में class के अंदर hijab पहनने के लिए मना कर दिया था। इस पर 8 Muslim Studends ने विरोध किया और कहा कि college उन्‍हें हिजाब पहनने से नहीं रोक सकता, क्‍योंकि ये उनकी धार्मिक स्‍वतंत्रता है। फिर इसके बाद hijab के विरोध में कुछ बच्चों ने भगवा गमछे  लगाने शुरू कर दिए, जिससे विवाद और बढ़ गया। इसके बाद यह विवाद कई college में शुरू हो गया।हालही में कुछ कॉलेज ने छुट्टी करके इस परेशानी का हल निकाला तो एक college में हिजाब पहनी लड़कियों को अलग बैठा शुरू कर दिया गया। वहीं, इस मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी जारी है। 

अधिक जानकारी-:

Biography of APJ Abdul Kalam
Biography of Abraham Lincoln

Hey, I'm Mohammad Naushad a professional blogger and web developer. I like to gain every type of knowledge that's why I have done many courses in different fields like Computer Science, Business and other Technologies. I love thrills and travelling to new places and hills.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *